मदा राम,जिला संवाददाता जोधपुर
Key Line Times
शेरगढ,एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 600 मीटर 14 वर्षीय बालक ने जीता गोल्डमेडल,श्री डीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुतरपुरा के छात्रनारायण चौधरी ने जीता गोल्डमेडल,जोधपुर ज़िले में प्रथम स्थान हासिल कर बना गोल्ड मेडलिस्ट, अब राज्य स्तर पर चयन,विद्यालय परिवार व व्यवस्थापक जेठाराम चौधरी ने छात्र नारायण चौधरी को बधाई देकर सम्मानित किया। तथा यह विधालय हमेशा खेलों के अन्दर अग्रणिय भूमिका निभाता है।