सतीश चंद लुणावत, सब एडिटर
Key Line Times
गुलाबपुरा,श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा द्वारा माह के द्वितीय मंगलवार को आयोजित कैंप दिनाक *14.10.25.* मंगलवार को संस्था परिसर में लगाया गया । संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने बताया की *कैंप में वरिष्ठ डॉक्टर आर के चंडक साहब ने अपनी सेवाए प्रदान करते हुए 116 मरीजों को जिनमे 11 नए मरीज थे,सेवा प्रदान की* एवम निशुल्क दवा का वितरण किया गया।
शिविर में पारस मल बाबेल ने मरीजों को मृगी रोग से बचाव व योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया। श्री गोपी चंद जी चोरड़िया, अभिषेक जी पाड़लेचा ने सभी मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामना देते हुए संस्था के कार्यों की सराहना की।मंत्री पदम चंद खटोड़ ने संस्था की गतिविधियों के बारे में एवं अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल ने लाभार्थी परिवारों का स्वागत अभिनंदन किया। कार्याध्यक्ष देवकरण कोठारी ने आभार व्यक्त किया।
शिविर के लाभार्थी श्री गोपी चंद ,विकास , कल्पेश चोरड़िया विजयनगर एवं श्री ताराचंद, कमला देवी , अभिषेक, नम्रता , आगम कुमार वैदिका पाड़लेचा विजयनगर रहे।
शिविर में आए हुए मरीजों एवं उनके परिजनों हेतु पूरे अक्टूबर माह की सभी कैंपों की निशुल्क भोजन की सेवा श्रीमती सबरकंवर रूनीवाल धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री पुखराज रूनीवाल, राजेश कुमार,संतोष चंद, रजत , भरत रूनीवाल ब्यावर/ मसूदा एवं श्री भेरूलाल जी, जितेंद्र कुमार,केतन , प्रियत नाबेडा ब्यावर की ओर से रखी गई।जिसमें 225 से अधिक व्यक्तियों ने लाभ उठाया। लाभार्थी परिवार से श्रीमती पवनदेवी चोरड़िया, श्रीमती वर्तिका जी चौरड़िया,श्री महेंद्र कुमार जी पाड़लेचा, श्री हस्तीमल पाड़लेचा, अमित चोरड़िया, मोनिका चौरड़िया सहित संस्था के मूल चंद नाबेडा,देवकरण कोठारी, राजेन्द्र जी चोरड़िया,पारस बाबेल, मदन लाल लोढ़ा, मदन लाल रांका, सुरेश लोढ़ा, चैन सिंह चपलोत,सुशील चौधरी, दिनेश जोशी, समता कोठारी, सुनीता मारू, हेमलता खटोड़ सहित गणमान्य व्यक्तियो ने सेवाएं प्रदान की।
शिविर का संचालन पारस मल बाबेल ने किया।