मदा राम,जिला संवाददाता
Key Line Times
जोधपुर,पंचायत निर्णय ऐप पर मिली जानकारी जोधपुर शासन सचिवालय जयपुर के निर्देश पर मंगलवार को जिला परिषद संभाग में सामाजिक लेखा परीक्षा की ओर से एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत निर्णय ऐप के माध्यम से ग्राम सभाओं की पारदर्शिता और जवाबदारी को मजबूत करना था कार्यक्रम की शुरुआत जिला संसाधन व्यक्ति अब्दुल हमीद के द्वारा की गई प्रशिक्षण में चयनित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ( BRP ) एव ग्राम संसाधन व्यक्तियों को ( SSAAT ) राजस्थान पंचायत निर्णय ऐप लागू करने की नई प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी गई जोधपुर जिले व फलोदी जिले के ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया इस दौरान शेरगढ से ब्लॉक संसाधन व्यक्ति मदाराम सियाग, कविता ,दुर्जन राम एवं भीखाराम उपस्थित रहे।