
बालेसर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बो का गाँव बालेसर के खिलाड़ियों ने 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हासिल किया। छात्र वर्ग शेरगढ़ व छात्र वर्ग भोपालगढ़ में आयोजित रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्रा वर्ग में विद्यालय की दिव्या व संगीता , 17 वर्ष छात्र वर्ग में रावलसिंह व कैलाशऔर 19 वर्ष छात्र वर्ग में जितेन्द्र,भागीरथ व मुकेश का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। ये खिलाडी जोधपुर जिला रग्बी कोच कैलाश जानी के निर्देशन मे तैयार हुवे है। कैलाश जानी राज्य स्तर खेलकूद प्रतियोगिता में लगातार पांचवी बार निर्णयाक की भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य पन्नालाल चौहान सहित सभी ग्रामीणों ने खुशिया व्यक्त की। अब 28 तारीख को राज्य स्तर पर जयपुर मे होने वाले खेल मे भाग लेंगे!