
KEY LINE TIMES /NIRMAL JAIN
बालेसर। के चामुंडा माता मंदिर के पास स्थित बाबा रामदेव मंदिर के पास माँ सुरक्षा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा और नानी बाई रो मायरो का मंगलवार को धूम धाम से समापन हुआ।
कथा के अंतिम दिन साध्वी मनुश्रीथा ने नेनी बाई का मायरा प्रसंग सुनाया।
इस दौरान ग्रामवासियों ने मायरा भरा। साध्वी ने श्रीमद भागवत कथा के समापन पर श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे सात दिनों में सुनी गई कथा को अपने जीवन में उतारें और दूसरों को भी इसके बारे में बताएं।
मायरा संत लिखमीदास जी मंडल के भक्तगण बालेसर के द्वारा भरा गया।
कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने मायरे के मंगल गान प्रस्तुत किए। नृत्य और गायन के साथ कथा का समापन किया गया। समापन समारोह में श्री श्री 1008 महंत श्री महाबलवीर गिरी बालेसर ,बालेसर रामद्वारा के महंत रामरतन जी महाराज, बजरंग दास संत, खेत गिरी गोस्वामी, राधेश्याम,नारायण गिरी गोस्वामी, भंवराराम गहलोत,भिवसिंह इंदा जूनावास , तिलाराम गहलोत, मानाराम गहलोत,मूलाराम सोलंकी, भींयाराम सोलंकी, मगराज सोलंकी,डूंगर राम सांखला, दुर्गाराम सैन, भंवराराम भगत,देवाराम,सहित गांव के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।





