सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर
Key Line Times
अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम का 13/14 /15 September 2025 का त्रिदिवसीय कार्यक्रम तेरापंथ सभागार मेवाड़ भवन कामलीघाट देवगढ़ में भव्यता से सानन्द सम्पन्न हुआ। देश विदेश के 150 से ज्यादा कवि , सहित्यकार आयोजन में उपस्थित रहे ।रश्मि सुराणा कोलकाता को उनकी सेवाओं के लिये काव्य कौस्तुभ सम्मान से सम्मानित किया गया।