*
सतीश चंद लुणावत, सब एडिटर
Key Line Times
भीलवाड़ा,सद्भावना वर्षावास–2025 के अवसर पर बूजेश बांगड़ मेमोरियल हॉस्पिटल, श्री सकल प्रज्ञा गुरु भक्त परिवार संस्थान एवं श्री प्रज्ञा सोहन सुदर्शन वैयावच्च फाउंडेशन, भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क न्यूरो एवं चर्म रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हिमांशु तातेड ने बताया की यह शिविर मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक गौतम आश्रम, न्युआज़ाद नगर, भीलवाड़ा में आयोजित होगा, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। न्यूरो विभाग की जांच एवं परामर्श डॉ. सिधार्थ वर्मा (सोनी) – MBBS, MS, DNB (Neuro), पूर्व चिकित्सक – मिशन अस्पताल, अजमेर द्वारा किया जाएगा। वे रीढ़ की हड्डी, गर्दन/कमर दर्द, नसों से संबंधित समस्याएं, दुर्घटनाजन्य चोट, मिर्गी, लकवा, स्ट्रोक, सिरदर्द व नस दबने जैसी बीमारियों पर परामर्श देंगे। चर्म रोग विभाग की जांच डॉ. प्रियंका तिवारी – MBBS, MD (Skin & VD) द्वारा की जाएगी। वे त्वचा रोग, बालों की समस्याएं, एलर्जी, पिगमेंटेशन, मुंहासे, झाइयां, एंटी-एजिंग, लेज़र ट्रीटमेंट, PRP व हेयर ट्रांसप्लांट जैसी आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं पर परामर्श देंगी।आयोजक समिति ने बताया कि परामर्श पूरी तरह निःशुल्क रहेगा तथा मरीजों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी पुरानी जांच रिपोर्टें साथ लाएं, जिससे सही निदान एवं उपचार संभव हो सके।इस शिविर का उद्देश्य समाज के ज़रूरतमंद वर्ग को उच्च स्तरीय चिकित्सकीय परामर्श निःशुल्क उपलब्ध कराना है। समिति ने अधिक से अधिक लोगों से इस जनकल्याणकारी शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।शिविर की त्यारी को लेकर सज्जन छाजेड, अशोक रांका, हुक्मीचंद ख़टोड, वैयावच्च युवा मंडल के अध्यक्ष महावीर चौधरी,हरिश ख़टोड,अंशुल लोढा,निहार डांगी, रौनक खमेसरा सभी सदस्य त्यारी मे लग रहे है।