
मुकेशकुमार लुणावत,जिला ब्यूरो चीफ अजमेर
Key Line Times
अजमेर,जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाडा सदैव ग्रामीणजन व ग्रामीण क्षेत्रों के लाभों को सर्वोपरी रख कर कार्य करती है और नित नये नवाचारों को अपनाते हुऐ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति प्रदान करती है। जिला प्रमुख सदैव ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास के दौरान प्राप्त परिवेदनाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को समस्या निवारण हेतु निर्देश भी प्रदान करती है इसी क्रम में एक और नवाचार करते हुऐ जिला प्रमुख द्वारा जिला अजमेर के करीब 110 विद्यालयों का चयन जिला परिषद सदस्यगण के प्रस्तावों द्वारा एवं प्राप्त प्रस्तावों द्वारा किया गया। जिला प्रमुख के ध्येय अनुसार अधिकांष बालिका विद्यालयों का चयन किया गया है। आदिनांक को पंचायत समिति सावर, केकड़ी, मसूदा, भिनाय, सरवाड़ एवं अंराई के चयनित विद्यालयों को द्वितीय चरण में वाटर कूलर का वितरण किया गया एक वाटर कूलर की राषि करीब 60 हजार रूपयें रही है इस प्रकार जिला प्रमुख द्वारा कुल 23 लाख 40 हजार के वाटर कूलर का वितरण आज संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं जिला परिषद सदस्यगण की उपस्थिति में किया गया। वितरण कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्रीमती पलाड़ा समाजसेवी भवंर सिंह पलाड़ा के कर कमलो द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रवण सिंह रावत जिला परिषद सदस्य सहित शिवदान सिंह अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर एवं सुरेश सिंधी लोकपाल जिला परिषद अजमेर उपस्थित रहे।

