



KEY LINE TIMES NEWS BALESAR
रक्त वीरों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग।
कुल 700+ यूनिट रक्तदान किया गया
बालेसर। रक्तदान शिविर बालेसर में आज रविवार को सालासर सेवा संस्थान के एवं रामप्रसाद जी महाराज और रामरतन जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित शिविर में रक्त वीरों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया 31 अगस्त रविवार को ये प्रोग्राम बालेसर के राम स्नेही उच्च माध्यमिक विद्यालय में रखा गया। बालेसर नगरपालिका चेयमैन रेवंतराम सांखला की प्रथम पुण्यतिथि एवम बालेसर के पूर्व सरपंच स्व मिश्रीमल सांखला,पूर्व सरपंच मानसिंह सांखला,दुर्गावता के पूर्व सरपंच स्व चेनाराम सांखला, बालेसर सत्ता के पूर्व सरपंच स्व बाबूलाल सांखला,बालेसर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष स्व मुकेश सांखला,समाजसेवी स्व दला राम सोलंकी,स्व पप्पू गहलोत,एवं स्व धूडाराम सोलंकी की श्रद्धांजलि में आयोजित रक्त दान शिविर में बारिश के मौसम में भी रक्त वीरों का जोश देखने को मिला ऊपर से बारिश हो रही थी लेकिन रक्त वीरों ने दूर दूर से आकर इस मानव सेवा के पुनीत कार्य में भाग लिया।
इस मौके पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ , सुनील परिहार, राजेंद्र सिंह सोलंकी, कुंती परिहार महापौर जोधपुर, रामरतन जी महाराज, रामप्रियदास जी महाराज, डॉ महेंद्र कच्छवाह , बबलू सोलंकी ,विक्रम सिंह इंदा प्रधान प्रतिनिधि, भंवरलाल सांखला चेयरमैन, बाबूलाल सोलंकी पूर्व सरपंच कुई, माणक लाल सांखला,बालेसर,दीपाराम सांखला पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि,जितेंद्र पालीवाल उप सरपंच कुई जोधा,इंद्राराम प्रजापत पचपदरा प्रभारी कांग्रेस,प्रकाश गहलोत पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, मदन गहलोत,सवाईसिंह इंदा,गणपत सांखला बालेसर युवा नगर अध्यक्ष कांग्रेस,बबलू सांखला,शेरू सांखला, सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।



