मदा राम,जिला संवाददाता
Key Line Times
राजस्थान,सोईन्तरा गांव से बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रविवार को पैदल यात्रा बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ रवाना हुए गांव की खुशहाली एवं किसानों की अच्छी वर्षा की कामना करते हुए यात्रा की शुभारंभ की इसमें अनोपाराम पोकरराम कालूराम जसवीर भलाराम देवासी धर्मेन्द्र सियाग एवं मदन सियाग सहित बड़ी संख्या में युवा एवं श्रद्धालु शामिल हुएं।