
KEY LINE TIMES NEWS BALESAR

जिनजिनयाला कल्ला (बालेसर)।
भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व जिनजिनयाला कल्ला के ठाकुरजी मंदिर परिसर में बड़े हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिक, मातृ शक्ति एवं बड़ी संख्या में बच्चों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन क्षण पर भजनों एवं झांकियों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। मंदिर परिसर में पूरे वातावरण को भक्तिरस एवं उल्लास से सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर मनोहर सिंह इंदा, मग सिंह इंदा, भंवर सिंह इंदा, ओम दास, गोपाल दास, ओमप्रकाश देवासी, ओमपुरी, बिशनपुरी, जसवंत सिंह इंदा, भंवरलाल सोनी, सवाई सोनी, हुकम दास, मोती शर्मा सहित अनेक ग्रामवासी समारोह में शामिल होकर ग्रामीणों ने भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों के साथ श्रद्धा व भक्ति का परिचय दिया।
देवी सिंह इंदा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ग्राम पंचायत जिनजिनयाला कल्ला, निम्बा का गांव, बालेसर ने बताया कि इस धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन का हिस्सा बनने पर स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूँ और सभी ग्रामवासियों को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ।