

बालेसर के जिनजिनयाला गांव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में ध्वजारोहण समारोह में शिरकत कर उदारतापूर्वक हृदय से विद्यालय एवं छात्र _छात्राओं विकास हेतु नगद पुरस्कार, मिष्ठान एवं शैक्षिक सामग्री वितरित की।
सेवा और परोपकार की मिसाल
सभी को सम्मान व सहयोग देने वाले भामाशाह श्रीमती अभय कंवर देवी सिंह इंदा, बालेसर पंचायत समिति सदस्य निम्बा का गांव जिनजिनयाला कल्ला पंचायत, ने 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में ध्वजारोहण समारोह में शिरकत कर उदारतापूर्वक हृदय से विद्यालय एवं छात्र _छात्राओं विकास हेतु नगद पुरस्कार, मिष्ठान एवं शैक्षिक सामग्री वितरित की।
वहीं शहीद अंचलसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जिनजिनयाला कल्ला में मिष्ठान कृषि विद्यालय टॉपर छात्रों को ₹1000-₹1000 नगद। पारितोषिक
राज्य उच्च प्राथमिक विद्यालय, जीयावेरी निम्बा कानासर में मिष्ठान, नगद सहयोग राशि
सत्य भारती विद्यालय, कानासर: ₹14,000 की इलेक्ट्रिक घंटी, एवं बच्चों के लिए मिष्ठान।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, निम्बा का गांव में मिष्ठान।
शहीद जोरसिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जिनजिनयाला गोविंदा में मिष्ठान।
श्री आदर्श चामुंडा राय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जिनजिनयाला कल्ला: 10वीं व 12वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त प्रत्येक छात्र को ₹5100 की दर से कुल ₹25,500 नगद।
जिनजिनयाला कला शहिद अचल सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय ओर गोविंदा के शहिद जोर सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय में पंचायत के सरपंच लोगाराम ने मिष्ठान में नगद सहयोग किया इसके लिए भी आभार। इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण एवं ग्रामीण बंधुओं ओर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देवीसिंह इंदा का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
सभी ने एक स्वर में कहा — “आपका यह योगदान न केवल शिक्षा को प्रोत्साहन देता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं को नई उड़ान भी देता है।”हम सभी प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर आपको दिन-दिन और रात चौगुनी कमाई दे यही हमारी शुभकामनाएं और मंगल कामनाएं ।

