
बालेसर। आज भवानी पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय बालेसर दुर्गावतां में राजस्थान सरकार द्वारा चलाए गए अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया ।
इस मौके पर विद्यालय व्यस्थापक भागीरथ कच्छावाह, अशोक कच्छावाह, प्रबंधक देवीसिंह, अध्यापक मनोहरसिंह , पार्षद रुगपालसिंह, पपूराम गहलोत तथा अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे ।