
KEY LINE TIMES /NIRMAL JAIN

बालोतरा। समाजसेवी दिलीप शर्मा बलाऊ ने बताया कि बालोतरा जिले की कल्याणपुर पंचायत समिति स्थित ग्राम पंचायत बलाऊ जाटी के राजस्व ग्राम कलावतसर में शौर्य चक्र विजेता क्लाइंट लेफ्टिनेंट स्वर्गीय जगमाल सिंह राठौड़ की सातवीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में सभी मेहमानों ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरना ठाकुर कर्नल मनोहर सिंह राठौड़ ने की मुख्य अतिथि के रूप में कल्याणपुर प्रधान श्रवण सिंह राजपुरोहित एवं विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड एडिशनल एसपी कल्याण सिंह राठौङ, कर्नल इदरीस खान, एडवोकेट क्षेमेंद्र माथुर सूबेदार जयसिंह राठौड़ उपस्थित रहे एवं सभी ने जगमाल सिंह जी के जीवनी पर अपना उद्बोधन दिया ।
नई पीढ़ी को इसी तरह देश सेवा के लिए आगे बढ़ाने और सेवा कार्य में लगने के लिए आवाहन किया ।
कार्यक्रम में कर्नल इदरीस ने कल्याणपुर में नई कैंटीन खोलने की मांग जनरल के सामने रखने की बात कही और प्रयास कर जल्द खुलेने का आश्वासन दिया।
प्रधान श्रवण सिंह राजपुरोहित ने डामर सड़क से छतरी तक रपट अथवा सड़क निर्माण बनाने की घोषणा की जल्द ही बनाने का आश्वासन दिया ।
इस मौके पर शैतान सिंह करण सिंह देवी सिंह नारायण सिंह जबर सिंह रामदेव मिश्रा राम ओमाराम सहित कहीं ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।