
बालेसर। स्कूल शिक्षा विभाग बीकानेर के जारी निर्देशानुसार जर्जर एव विद्यालय भवन की स्वीकृतियां हेतु सूचना मांगी गई है इस संदर्भ में दिलीप शर्मा बलाऊ ने बताया कि बालोतरा ज़िले के कल्याणपुर ब्लॉक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय थुंबली प्रथम (खेड़ा) ग्राम पंचायत थूंबली के जर्जर भवन की पट्टीया गिर गई थी । लम्बे समय तक समस्या रही । पिछले सप्ताह ही कमेटी बनाकर भवन गिरा दिया गया ।
अब बिना भवन के विद्यालय संचालित हो रहा है ।
सरकार, जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग से निवेदन है कि जल्द पूरी बिल्डिंग, रसोईघर, बाथरूम व चार दिवारी के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत कराने की ग्रामवासियो ने मांग की ।
क्षेत्र में राजस्थान की सबसे बड़ी रिफाइनरी, तेल कुओं से करीब 300 करोड रुपए डीएमएफटी के खाते में राशि जमा है जिसका खर्च करने का प्रपोजल तैयार नहीं करना विभागों की उदासीनता है ।
साथी ग्रामीणों ने मांग की आगामी दिशा बैठक में कलेक्टर विधायक सांसद महोदय इस संबंध में चर्चा कर जल्द बजट स्वीकृत करे ।
