फरसा राम,जिला संवाददाता
Key Line Times
राजस्थान,खेड़ा बागोडीया,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माई भारत जोधपुर के वन्दे अमर युवा मंडल खेड़ा बागोड़िया द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का आयोजन खेड़ा बागोड़िया में करवाया गया। उपनिदेशक श्री राजेश चौधरी के निर्देशानुसार युवा मंडल अध्यक्ष फरसुराम बेनीवाल ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत सूर्यवीर बाबा रामदेव मंदिर में पेड़ लगाए गए और गांव के युवाओं ने भी अपने घरों के आगे पेड़ लग गए । साथ ही बजरंग राम ने बताया कि पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए मां के नाम पेड़ लगाए गए, और बताएं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ों को लगाना है ताकि हमारी प्रकृति का संतुलन अच्छी तरह बना रहे और शुद्ध वायु मिल सके l इस अवसर पर कनसिंह, धर्माराम, अशोक, नगा राम सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे ।