
AMAR YADAV /KEY LINE TIMES

बालेसर । हाल ही मे जयपुर एसीबी मुख्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह के दौरान क्षेत्र के बेलवा राणाजी निवासी पुलिस कमांडो लोंगा राम लखानी को पुलिस महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा द्वारा पुलिस विभाग में सराहनीय सेवा पूर्ण कार्य करने पर महानिदेशक पुलिस डिस्क व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। लखानी पूर्व में सीएम हाऊस जयपुर में अपनी सेवाएं दे चुके है। पुलिस डिस्क से सम्मानित होने पर परिवार जनो व रिश्तेदारों ने लखानी को फोन पर उन्हें बधाई दी।।