मदा राम,जिला संवाददाता
Key Line Times
पीपाड़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सालवा खुर्द के निवासी अनिल सांखला, पुत्र बंशीलाल को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा राष्ट्रीय सॉफ़्टबॉल कोच की प्रतिष्ठित उपाधि प्रदान की गई है। यह उपलब्धि उन्हें नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (NS NIS), पटियाला में आयोजित सॉफ़्टबॉल कोचिंग कोर्स एवं मूल्यांकन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्राप्त हुई।
भाजपा नगर मंडल पीपाड़ शहर के मंत्री विक्रम सिंह सैनी ने बताया कि इस कोर्स के अंतर्गत देशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को उन्नत तकनीकी और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान अनिल सांखला ने अपने उच्च स्तर के कौशल और समर्पण का परिचय देते हुए परीक्षा में सफलता हासिल की।
अनिल सांखला ने कहा कि वर्ष 2028 लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में सॉफ़्टबॉल को भी शामिल किया गया है। अब उनका लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान युवाओं को आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं, विशेष रूप से ओलंपिक के लिए तैयार करना हैं ।