–
सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर
key Line Times
राजस्थान,नागौर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा नागौर रामलाल खराड़ी व जिला शिक्षा अधिकारी (मु .) प्रारंभिक शिक्षा नागौर -अनिता बागड़ी द्वारा श्री प्रकाश चंद नाहर
जी को उनके द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय , ईडवा ( डेगाना ) के लिए प्रदत सहयोग हेतु अभिनन्दन स्वरूप शिक्षा श्री की उपाधि से विभूषित किया गया । लोगो ने प्रकाश जी को बधाई , शुभकामनाएं प्रेषित की । शिक्षा श्री उपाधि की जानकारी मिलते ही लोगो मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी । प्रकाश जी को बधाई , शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया ।श्री प्रकाश चन्द जी नाहर श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी विद्यालय ( Boys) कोलकाता के अध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं भी दे रहे है।
Key Line Times Delhi की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं