फरसाराम, जिला संवाददाता पाली
Key Line Times
राजस्थान,पाली जिले में विश्व बालश्रम निषेध अभियान के तहत प्रशासन के साथ मिलकर सामूहिक प्रयास से जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन/ग्रामीण एवम् सामाजिक विकास संस्था ने पाली सिटी में कपड़ा कंपनियों में बालश्रमकों को सर्च किया गया जिसमे मंडिया रोड स्थित एक कपड़ा कंपनी में नाबालिग बच्चों से श्रम करवाया जा रहा था जिसपे कार्यवाही करते हुए बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया बच्चों की काउंसलिंग की गई बालश्रमिकों को CWC में पेश किया गया साथ ही कंपनी के मालिक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कोतवाली सिटी थाना पाली में मुकदमा दर्ज कराया गया
कार्यवाही में कोतवाली थाना बाल कल्याण अधिकारी चेना राम, जे आर सी /जी एस वी एस पाली जिला समन्वयक अमन कुमार वैष्णव जिला काउंसलर फरसाराम , सुनीता , ब्लॉक समन्वयक हरी राम व रमेश उपस्थित रहे