
KEY LINE TIMES NEWS
मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन ज़िला कलक्टर को सौंपा
जिला युवा प्रमुख दिलीप शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में खरीफ 2023 की आदान अनुदान की राशी के बकाया भुगतान जल्द करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
इस मौके पर दल्ला राम बटेसर, जिलाध्यक्ष जुहारा राम, अखाराम चौधरी, मघाराम पुनिया , गुमान सिंह राठौड़ , प्रतापराम, महेन्द्र सिंह, भंवराराम, राहुमलचौधरी, जोगाराम सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
