मदा राम ,जिला संवाददाता
Key Line Times
जोधपुर,बालेसर से जोधपुर जाने वाली बस 12 मील केरू रुकी तो अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया और वह अनियंत्रित होकर सड़क पर पीछे उल्टी दौड़ने लगी । केरू में गुरुवार को एक बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया और वह अनियंत्रित होकर एक पुराने टायरों ढ़ेर से जा टकराई। इस दौरान बस खाली थी और बस का ड्राइवर अंदर था तो जैसे तैसे बस को रोकने की कोशिश की गई जिसे कोई जनहानि नहीं हुई वहां पे मौजूद मदन सियाग, श्रवण गहलोत ,पवन प्रजापत व लोगों ने बस को धक्का लगा के बस को साइड में किया गया।