_
शौकत अली खान, जिला संवाददाता बालोतरा
Key Line Times
बालोतरा , जिले में कानून व्यवस्था की कमान अब नए पुलिस अधीक्षक अमित जैन के हाथों में आ गई है। गुरुवार को उन्होंने आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। अमित जैन इससे पूर्व जोधपुर आयुक्तालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे और अब सरकार द्वारा उन्हें बालोतरा पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर बालोतरा पुलिस लाइन व थाने में विशेष तैयारियां की गई थीं। जैसे ही अमित जैन कार्यालय पहुंचे, पुलिस कर्मियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। नई जिम्मेदारी को लेकर एसपी जैन ने कहा कि वे बालोतरा की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जनता की सुरक्षा, अपराध पर नियंत्रण और पुलिस की जवाबदेही उनकी प्राथमिकताएं होंगी।पूर्व एसपी हरि शंकर को दी गई भावुक विदाई। वहीं बालोतरा के पूर्व पुलिस अधीक्षक हरि शंकर का स्थानांतरण हनुमानगढ़ कर दिया गया है। उनके विदाई समारोह में भावनाओं का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। पुलिसकर्मियों ने उन्हें कंधों पर उठाकर गाड़ी तक पहुंचाया और पूरे सम्मान के साथ विदा किया।