मदा राम,जिला संवाददाता जोधपुर
Key Line Times
जोधपुर,जोधपुर में शाम करीब 5 बजे मौसम बदल गया। तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। बनाड़, भीतरी शहर सहित आस-पास के इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश की बौछार पड़ी। शहर के त्रिपोलिया इलाके में तेज आंधी से दुकान के बोर्ड टूटकर बिजली के तार लटक गए। इसके बाद तुरंत बिजली को बंद करवाया गया।इससे पहले मौसम विभाग ने जोधपुर में शनिवार से सोमवार तक हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले कई दिनों से तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना रहा। तीखी धूप के कारण लोग गर्मी से बचने के विभिन्न तरीकों का सहारा लेते रहे।भीषण गर्मी के चलते शहर की सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे गर्मी से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतें। बिना जरूरी काम के दोपहर में बाहर निकलने से बचें, पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं और धूप से बचाव के उचित उपाय अपनाएं। दिनांक अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान। 20 मई 43.2 डिग्री सेल्सियस 30.5 डिग्री सेल्सियस, 21 मई 43.3 डिग्री सेल्सियस 30.3 डिग्री सेल्सियस, 22 मई 43.3 डिग्री सेल्सियस 31.5 डिग्री सेल्सियस, 23 मई 44.5 डिग्री सेल्सियस 31 डिग्री सेल्सियस प्रशासन की ओर से भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे गर्मी से बचाव के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरतें और बिना किसी आवश्यक काम के दोपहर के समय बाहर न निकलें।मौसम विभाग ने आज भी बीकानेर, चूरू में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं जोधपुर सहित गंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, सीकर, झुंझुनूं में ऑरेंज अलर्ट है। दूसरी तरफ आज 22 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है।