।
मदा राम,जिला संवाददाता
Key Line Times
राजस्थान,सत्य भारती स्कूल जाटी भांडू के विद्यालय के प्रांगण मे शुक्रवार को भारती एयरटेल फाउंडेशन के रीजनल हेड संदीप सारडा़ ,जिला क्षेत्रीय समन्वयक सुभाष चंद्र यादव,क्षेत्रिय समन्वयक जयसिंह गिराटी के निर्देशन मे सत्र 2024-2025 के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गये। साथ ही पिटीएम मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसके तहत बच्चे अपने- अपने माता-पिता वह अभिभावक के साथ विद्यालय प्रांगण में उपस्थित हुए। वह भविष्य में और बेहतर करने के लिए शिक्षको से हर बिंदुओं पर चर्चा की। तथा जो विद्यार्थी कक्षाओं में अव्वल आए उनको पुरस्कार और प्रोत्साहित किया गया। इसी आयोजन को लेकर कक्षा पीपी से लेकर कक्षा सातवी तक हर विद्यार्थी स्कूल प्रांगण में अपने परिणाम को लेकर उत्साहित दिखे। तथा इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रेमाराम जवालियां अध्यापक भोमाराम सोईन्तरा,प्रेमाराम मुंडण दलाराम संतोष, चौथाराम, बिजाराम ,मेहराराम ,बागाराम मांगीलाल ,तीजो,सरला, इत्यादि मौजूद रहे।