सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
जोधपुर,जैन समाज बिजयनगर के उपाध्यक्ष निहालचंद सांड व चंद्रकांता सांड ,संध्या संचेती के वर्षीतप आराधना का पारणा जोधपुर मे श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ जोधपुर आचार्य श्री 1008 हीरा चंद जी महाराज साहब गुरुवर के आशीर्वाद से गन्ने के रस से पारणा कराया गया। इस अवसर पर निहाल चंद सांड ने बताया कि वर्षीतप की आराधना आदिनाथ दादा ऋषभदेव भगवान के जन्म कल्याणक चैत्र वदी आठम को शुरू हुई वर्षीतप जैन धर्म में एक वार्षिक उपवास और तपस्या है, तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव के उपवास की स्मृति में किया जाता है. परमात्मा ने लगातार 400 उपवास करके करीबन 13 महीने तक वर्षीतप किया था । भगवान ने यह तप चौविहार उपवास से किया और आखातीज को इक्षुरस से इसका पारणा किया था।
इसी कारण वर्षीतप के पारणा का महत्व आखातीज माना जाता है
इस अवसर पर भाग चंद सांड,कुशल चंद सांड,हुकम चंद सांड,प्रीतम सांड,आशीष सांड,शेखर सांड,अंकित सांड,मोहित सांड,गौरव सांड,अनिकेत सांड,अथर्व सांड,प्रज्ञान,दिव्यांश सांड ,प्रकाश संचेती, मुकेश संचेती,राकेश संचेती,अनिल संचेती ,प्रदीप चाजेड, अनिल,चाजेड ,ऋषभ,कुलदीप भंडारी,सुमित चौरडिया व जैन धर्मावलंबी मौजूद थे।