*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
मदनगंज-किशनगढ़ ,नगर के मध्य स्थित किशनगढ़ के डाक बंगले के परिसर में बनी उच्च जलाशय टंकी के परिधि क्षेत्र में लंबे अरसे से नशेड़ियों व दारूबाजों तथा असामाजिक तत्वों के जमावड़े के चलते कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना के मद्दे-नजर प्रशासन सख्त कार्रवाई करें । उपखंड कार्यालय में भाजपा नेता महेंद्र पाटनी ने उपखंड अधिकारी निशा सहारण से पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता खेमाराम चौधरी व पी एच ईडी के सहायक अभियंता दीपक शर्मा तथा मदनगंज थाने के पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में टंकी परिधि क्षेत्र मे चार दिवारी निर्माण कराने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए बताया कि डाक बंगले परिसर के कोने में बनी पानी की टंकी के परिसर में असामाजिक तत्वों की अड्डा बाजी तथा अश्लील हरकतों से आसपास के वाशिंदे तथा परिसर के अन्य क्षेत्र में विकसित पार्क में आने जाने वाले पुरुष ,महिला व बच्चों में भयभीत भरा वातावरण बना हुआ है, इसके अलावा उच्च जलाशय वाली टंकी का पानी भी दूषित किये जाने का खतरा बना रहता है । इस दौरान उपखंड अधिकारी सहारण के निर्देशों पर जलदाय विभाग द्वारा टंकी की सुरक्षा के लिए शीघ्र चार दीवारी निर्माण की कार्रवाई करने तथा पीडब्ल्यूडी द्वारा पार्क सहित पूरे परिसर में सख्त निगरानी बरतने के अलावा मदनगंज थाने द्वारा नियमित गश्त करते हुए नशेड़ी व असामाजिक तत्वों की धर पकड़ कर सख्त कारवाई करने का निर्णय लिया गया ।