सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर
Key Line Times
उदयपुर,अहिंसा विश्व भारती द्वारा संस्थापित एवं विश्वसंत डाॅ. लोकेश मुनिजी द्वारा संप्रेरित भारत के प्रथम विश्व शांति केन्द्र के भव्यातिभव्य उद्घाटन के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम के राष्ट्रीय अधिवेशन-2024 की स्मरणिका का लोकार्पण अनेक संतों व प्रबुद्धजनों की गरिमामय सन्निधि में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने 2 मार्च को गुरुग्राम हरियाणा में किया ।
इनकी रही गौरवशाली उपस्थिति-
विश्व शांति केन्द्र के उद्घाटन पर महामहिम पूर्व उपराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, विश्वसंत मोरारी बापू, श्रीश्री रविशंकर, रमेश भाई ओझा महाराज, स्वामी कैलाशनंद गिरि महाराज, स्वामी परमानंद सरस्वती, स्वामी गोविंदसिंह महाराज, भिक्षु संघसेना महाराज, स्वामी दीपांकर, धर्मदेव महाराज, संत संजीवकृष्ण ठाकुर, जत्थेदार रणवीरसिंह, इमाम डाॅ. उम्मेद अहमद, देवी चित्रलेखा, आरिफ मोहम्मद खान (राज्यपाल-बिहार), गुलाबचंद कटारिया (राज्यपाल-पंजाब), नायबसिंह सैनी (मुख्यमंत्री-हरियाणा), केशवप्रसाद मौर्य (उपमुख्यमंत्री), आदि अनेक संत-महंत, राजनेता व देश-विदेश के गणमान्य अतिथियों की गौरवशाली उपस्थिति रही ।
अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप जैन हर्षदर्शी” के नेतृत्व में वरिष्ठ गीतकार कैलाश जैन “तरल”, संरक्षक राजेन्द्र कांठेड, कर्नाटक प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. प्रकाश दक ने विश्व शांति केन्द्र का उद्घाटन समारोह में भाग लिया । उल्लेखनीय है कि जैन साहित्य संगम जैन कवि-साहित्यकारों की प्रतिनिधि सर्वमान्य संस्था है । यह संस्था देश-विदेश में साहित्य चेतना के माध्यम से कवि-साहित्यकारों के उत्थान-उन्नयन व उत्कर्ष के लिए कार्य कर रही है ।अहिंसा विश्व भारती बनी परम संरक्षक- विश्वसंत डाॅ. आचार्य लोकेश मुनि द्वारा संस्थापित अहिंसा विश्व भारती को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप जैन “हर्षदर्शी” की अनुशंसा पर अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम का परम संरक्षक मनोनीत किया गया । इस अवसर पर प्रसिद्ध कवि हर्षदर्शी ने विश्व शांति केन्द्र के उद्देश्यों एवं संकल्पों पर काव्यात्मक मनहरण कवित्त सुनाते हुए कहा कि पूज्य आचार्य श्री लोकेश मुनि की सद्प्रेरणा-आशीर्वाद से विश्व शांति केन्द्र, विश्व में व्याप्त अशांति व असुरक्षा के वातावरण में शांतिदूत बनेगा । पूज्य श्री श्री रविशंकर जी, स्वामी रामदेवजी, मोरारी बापूजी, स्वामी गोविंददेव गिरि जी, सहित विभिन्न धर्माचार्यों ने दिया विश्व शांति का संदेश। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने इस अवसर पर कहा कि विश्व शांति केंद्र विश्व में शांति व सद्भावना की स्थापना के लिए कार्य करेगा, गुरुग्राम के इस केंद्र की आवाज़ संयुक्त राष्ट्रसंघ व विश्व धर्म संसद तक सुनाई देगी । विश्व शांति केंद्र के उदघाटन समारोह अध्यात्म और समाज सेवा का महाकुंभ है, यहाँ से विश्व शांति व सद्भावना के अद्भुत प्रयासों को गति मिलेगी। पूज्य जैन आचार्य लोकेश मुनि ने कहा कि वर्तमान में जब विश्व हिंसा, युद्ध , पर्यावरण प्रदूषण, असमानता जैसी समस्याओं से जूझ रहा है | ऐसे समय में विश्व शांति केंद्र की स्थापना समाज की दिशा और दशा बदलने में अपना योगदान देगी। पूज्य श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि मौजूदा समय में जब भौतिकतावाद चरम सीमा पर है तब आचार्य लोकेशजी विश्व शांति केंद्र के माध्यम से पुन: आध्यात्मिक चेतना, नैतिक मूल्यों, वसुधैव कुटुम्बकम के भाव को पुन: जागृत करने का प्रयास कर रहे हैं यह हमारे लिए गौरव की बात है। पूज्य स्वामी रामदेव ने कहा कि आचार्य लोकेश जी के नेतृत्व में विश्व शांति केंद्र भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में अहिंसा, शांति एवं सद्भावना की स्थापना, मानवीय मूल्यों के उत्थान तथा राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण में निरंतर प्रयत्नशील है। पूज्य श्री मोरारी बापू ने कहा कि भारत की राजधानी दिल्ली एनसीआर गुरुग्राम में सम्यक ज्ञान, दर्शन, चारित्र, तप रूपी चार स्तंभो पर खड़े सप्त मंजिले केंद्र से भगवान महावीर, मर्यादा पुरुषोत्तम राम,भगवान बुद्ध, गुरु नानक जैसी महापुरुषों के आदर्श यहाँ से प्रसारित होंगे । पंजाब के राज्यपाल माननीय श्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि राजस्थान में जन्मे आचार्य लोकेशजी को भारत सरकार ने राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना पुरस्कार से सम्मानित किया था, उन्हें अमेरिकन प्रेसिडेंशियल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है, यह राजस्थान और भारत के लिए गौरव कि बात है |
बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्म्द खान जी ने कहा कि विश्व शांति केंद्र की स्थापना विश्व शांति व सद्भावना की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है , इस केंद्र के माध्यम से धार्मिक व सामाजिक सहिष्णुता, आपसी सौहार्द, का वातावरण उत्पन्न होगा |
पूज्य गोविंददेव गिरि ने कहा कि वर्तमान मे एक आध्यात्मिक और नैतिक क्रांति की आवश्यकता है | आचार्य लोकेश जी विश्व शांति केंद्र की स्थापना कर इस दिशा में वैश्विक स्तर पर कार्य करेंगे । हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरुग्राम की धरती से जहां से गीता का संदेश प्रसारित हुआ अब विश्व में शांति,सद्भावना और मानव कल्याण का संदेश प्रसारित करेगा यह हरियाणा के लिए गौरव का विषय है |
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या जी ने कहा कि आधुनिक राष्ट्र-निर्माताओं ने सेवा भावना के द्वारा न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता के आदर्शों को चरितार्थ किया था, यह केंद्र इस उद्देश्य को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा। विश्व शांति केंद्र के उद्घाटन समारोह में पूर्व राष्ट्रपति और पंजाब के राज्यपाल द्वारा श्री प्रकाश धारीवाल जी, श्री दिलीप चन्दन, श्री अनिल वी. शाह जी, श्री सुखराज नाहर जी, डॉ. आलोक ड्रोलिया जी, डॉ. अजित गुप्ता जी, श्री विनोद दुग्गड़ जी, श्री मनु भाई शाह जी, श्री सौरभ वोरा जी, श्री सावन शाह जी, श्री करमजीत सिंह धालीवाल जी, श्री बलवंत राय जैन जी, श्री सम्पत राज चपलौट जी, श्री अनिल मोंगा जी, श्री ओमवीर सिंह जी, श्री प्रसन्न राज जी, श्री बसंत गुप्ता जी, श्री पंकिल शाह जी, प्रो. संजय चौरडिया, श्री विजय कपूर जी, श्री राम गोपाल दीक्षित जी, श्री मुकेश मोदी जी, श्री प्रकाश कानूनगो जी, श्री किशोर खबिया जी, श्री सुनील बाफना जी, श्री सी. पी. चोपड़ा जी, डॉ रूप कुमार अग्रवाल जी, डॉ. हँसमुख अग्रवाल जी, श्री गिरीश शाह जी समस्त महाजन, श्री कमल जैन जी, श्री धीरज कांतिलाल जैन जी, श्री अशोक शाह जी, श्री संजय जैन जी, श्री हितेश जैन जी, श्री कमल सेठीया जी, श्री सालवी मुंबई, श्री दीपक जैन इंदोर, श्री मनोज जैन , श्री संजय डांगी जी को सम्मानित किया। अमेरिका, दुबई, मुंबई, अहमदाबाद, उदयपुर, जोधपुर, जयपुर, दिल्ली, मैसूर, नागदा, उज्जैन आदि से महानुभाव कार्यक्रम मे भाग लेने के लिये पधारे ।
-प्रेषक- जगदीप जैन “हर्षदर्शी”
9413286182, 7016565974