शौकत खान,जिला संवाददाता
Key Line Times
जयपुर, राजस्थान की सीकर पुलिस ने जमीन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है इस गिरोह से एक करोड़ 85 लाख रुपए बरामद भी किए हैं ये आरोपी फिल्म ‘बंटी और बबली’ की तर्ज पर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। मामला सामने आने के बाद सीकर की शहर कोतवाली पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों ने फिल्म बंटी और बबली की तर्ज पर परिवादी से जमीन के नाम पर 1 करोड़ 95 लाख रुपए की ठगी की है. आरोपी किसी भी जमीन के फर्जी मालिक बनकर उसे बेचने के नाम पर ठगी कर लेते थे. ठगों के इस गिरोह का मुख्य सरगना कैलाश शर्मा हैं. इस काम में उसकी पत्नी ममता देवी भी शामिल थी। पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि चूरू जिले के मोहम्मद सलीम ने 12 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. परिवादी की रिपोर्ट के मुताबिक, उससे कुछ लोगों ने जमीन के नाम पर ठगी की।