*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल विजयनगर के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्राज्ञ प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ नॉट आउट ट्रफ में शुक्रवार को हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि श्री अखिल भारतीय प्राज्ञ जैन युवा मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल पालडेचा, समारोह गौरव सुरेंद्र चपलोत व नेमीचंद कावड़िया, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राज्ञ संघ अध्यक्ष नेमीचंद भंडारी व मंत्री नरेंद्र बडोला, युवा मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री विकास चोरड़िया, राष्ट्रीय मंत्री सुरेंद्र सिंघवी साथ में मंडल अध्यक्ष अमित सिसोदिया, मंत्री गौतम श्रीश्रीमाल, कोषाध्यक्ष प्रिंस नाबेड़ा, सहित पदाधिकारी मौजूद रहे । समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल पालडेचा ने कहा *मुझे विश्वास है कि सभी युवा खिलाड़ी आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप सभी खेल भावना से खेलें और एक दूसरे का सम्मान करें। प्रतियोगिता में भाग ले रही बारह टीमों के ओनर सौरभ संचेती(गौतम ग्लैडिएटर्स),निहालचंद तातेड़(मनस्त्र लीजेंड्स),सुरेंद्र पीपाड़ा(ब्रदर फाइन ब्लास्टर),अर्पित साखला(नवकार रॉयल्स), अमित अब्बानी(विहान थंडर्स),देवेन्द्र रांका (देव शिल्पी सनराइजर्स),राजेंद्र डांगी(कृष्णा पैंथर्स),सुरेंद्र नाहर(मंगलम टाइटंस),दिलीप मेहता(नाकोड़ा वारियर्स),शांतिलाल चपलोत(लक्ष्य किंग्स),पूनम बंब(बंब राइडर्स),प्रेमराज बोहरा(जय श्री स्ट्राइकर्स) भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी पवन बोहरा व श्रेयांश जैन ने बताया कि लीग का पहला मैच कृष्णा पैंथर्स बनाम मंगलम टाइटंस के बीच खेला गया, पहला मैच मंगलम टाइटंस ने 6 रन से जीता, दूसरा मैच नाकोड़ा वॉरियर्स ने 7 विकेट से जीता, तीसरा मैच जय श्री स्ट्राइकर्स
ने 16 रन से जीता, चौथा मैच ब्रदर फाइन ब्लास्टर ने 5 विकेट से जीता, पांचवा मैच मनस्त्र लीजेंड्स ने 102 रन से जीता, और छठा मैच जय श्री स्ट्राइकर्स ने 12 रन से जीत कर शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के कोर्डिनेटर संदीप चौरडिया ,नवीन चोपड़ा, अमित बडोला ने प्रतियोगिता के नियमों एवं शर्तों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । जय श्री स्ट्राइकर्स सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी।इस जीत के साथ सभी विनिंग टीम ने प्राज्ञ प्रीमियर लीग में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और दर्शकों का मन मोह लिया। प्राज्ञ प्रीमियर लीग का यह आयोजन पहले दिन बेहद सफल रहा और दर्शकों ने इसका भरपूर आनंद लिया। इस तरह के आयोजन खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मंच संचालन श्री प्राज्ञ जैन युवा मण्डल के राष्ट्रीय सहमंत्री अमित लोढ़ा ने किया।