मदा राम, जिला संवाददाता जोधपुर
Key Line Times
बालेसर , ग्राम पंचायत जाटी भाण्डू में श्री कृष्ण राधा मंदिर की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का ग्राम पंचायत में निकाली गयी विशाल शोभायात्रा के साथ शुभारम्भ हुआ । वही विद्वान पण्डितों की मौजूदगी में यज्ञ एवं हवन का भी आयोजन किया गया ।शनिवार को ग्राम पचांयत जाटी भाण्डू में श्री कृष्ण राधा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत में विशाल शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें गांव की सैकड़ो की तादाद में महिलाएं एवं बहिनों ने सिर पर कलश उठाकर विशाल शोभायात्रा निकाली । इसके बाद विद्वान पण्डितों की मौजूदगी में गणपति पूजन किया गया । और बाद में यज्ञ मण्डप का पूजन किया गया । गांव के ग्रामीणों ने सर्व मण्डल का सप्तनिक पूजन किया गया । फिर मूर्तियों का अन्नाधिवास और जलाभिवास करवाया गया । एवं यज्ञ एवं हवन का आयोजन किया गया । इस मौके समाजसेवी प्रहलादराम पोटलिया ने बताया कि 9 फरवरी रविवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रात सर्व देव पूजन,मूर्तियों को पुष्पाधिवास,फलाधिवास,हवन यज्ञ के साथ विश्वकर्मा मंत्र का जाप ,वास्तु पूजा होगी और रात्रि जागकरण का आयोजन होगा । और कार्यक्रम समापन के तीसरें दिन सोमवार को पंडित निम्बेश शास्त्री के सानिध्य में मूर्तियों का अग्नाधिवास ,अभिषेक,प्राण प्रतिष्ठा,स्थापना ,यज्ञापूर्णाहुती,शिखर कलश स्थापना,अमर ध्वजा,महाप्रसादी,संत अतिथी संस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । वही इस तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाण्डू जाटी के आसपास की तमाम ग्राम पंचायतो में निमत्रंण भिजवाया गया है। हजारों की तादाद में श्रदालु इस कार्यक्रम में हिस्सा लेगें। वही आसपास के तमाम मठाधीक्षों एंव संत महात्माओं को निमंत्रण दिया गया जिनका स्वागत सत्कार किया जायेगा ।