निर्मल जैन,ऐसोसिएट एडिटर
Key Line Times
जोधपुर,गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह का आयोजन 26 जनवरी को परमवीर मेजर शैतान सिंह स्टेडियम फलौदी में किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारीयों, विधार्थियों, पत्रकारों व समाजसेवियों सहित कुल 47 जनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आऊ के युवा पत्रकार रामदेव सजनाणी को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सजनानी को पत्रकारिता के माध्यम से विभिन्न सम सामयिक विषयों पर आमजन से जुड़ी शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पेयजल आदि मुद्दों को प्राथमिकता से उठाने के फलस्वरूप फलोदी प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।इस दौरान फलोदी विधायक विधायक पब्बाराम विश्नोई,जिला कलक्टर हरजी लाल अटल, अतिरिक्त जिला कलक्टर अजय व पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना सहित प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे । रामदेव सजनाणी ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं पूरे क्षेत्रवासियों का है जो मेरी कलम की ताकत बनकर साथ रहे। यह सम्मान हर उस व्यक्ति का है जिन्होंने मुझे बेबाक, निर्भीक और सत्यनिष्ठा के साथ पत्रकारिता करने में अपना योगदान दिया। यह सम्मान मेरा नहीं मेरे जिले के हर व्यक्ति का है जिनकी आवाज को सरकार तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया। सजनानी के जिला स्तर पर सम्मानित होने पर पत्रकारिता जगत सहित मित्रो व आमजन में खुशी की लहर है।