![]()
![]()
![]()
सांगाराम,जिला संवाददाता
Key Line Times
जोधपुर,राज्यकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आऊ मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि गनी खां,आऊ सरपंच दिनेश मेघवाल, गोरछिया बेरा सरपंच बाबूलाल मुंड, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य राहुल उज्जवल और प्रधानाचार्य मनोज कुमार झाझड़ीया ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी! छात्राओं ने पीटी परेड का शानदार प्रदर्शन किया! विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने कहा की भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। 26 जनवरी 1950 को भारत ने अपना संविधान लागू किया और इसी के साथ देश को पूर्ण गणराज्य का दर्जा मिला। सरपंच बाबूलाल मुंड ने कहा की अभिवाहकों को विद्यालय के उत्सव मे बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए जिससे विधार्थियो मे उत्साह का माहौल रहे! इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक कृष्ण कुमार, नरसिंग लाल, पदमा कँवर, दौलत राम, मंतेषी मीणा, शारदा, हुक्माराम और अभिवाहक गण आदि उपस्थित थे मंच संचालन कृष्ण कुमार और छात्राओं टीना एवं आरती सुथार द्वारा किया गया।