छगनलाल चौधरी, जिला सब ब्यूरो चीफ, डूंगरपुर
Key Line Times
डूंगरपुर, खेरवाड़ा तहसील के निकटस्थ भाणदा गांव के मूल निवासी 8 वर्षीय तक्ष जैन ने 1 मिनट 27 सेकंड में यूनाइटेड नेशन के सभी 195 देशों के नाम बोलकर 1 विश्वव्यापी कीर्तिमान बनाया है। उनका नाम इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। तक्ष को ये सभी नाम कंठस्थ हैं। वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, आगरा में दूसरी कक्षा में अध्ययनरत तक्ष के पिता कपिल जैन आगरा एयर फोर्स स्टेशन में तैनात हैं। तक्ष के दादा अजित जैन ने बताया कि तक्ष की बचपन से ही भूगोल में बहुत रुचि है एवं उसकी याददाश्त भी बहुत अच्छी है। एयर फोर्स स्टेशन आगरा के उच्च अधिकारियों के द्वारा भी उनकी इस उपलब्धि की प्रशंसा की गई है। तक्ष ने गांव का ही नहीं बल्कि पूरे उपखण्ड का नाम रोशन किया है।