शौकत अली खान, जिला संवाददाता
Key Line Times
बाड़मेर, 22 जनवरी। बाड़मेर जिला कलक्टर टीना डाबी ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना की 10 वीं वर्षगांठ पर विज्ञान भवन नई दिल्ली मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान मरू उड़ान का प्रस्तुतिकरण दिया। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर उपस्थित रहे।
इस दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी ने राजस्थान मंे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत हुए नवाचारांे, महिला सशक्तिकरण संबंधित प्रयासों जेंडर समानता के लिए चलाए गए जागरूकता अभियान के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बाड़मेर जिले मे महिला सशक्तिकरण के लिए जिला प्रशासन की अभिनव पहल मरू उड़ान अभियान के के बारे मे प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होने बताया कि इसकी बदौलत महिला सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ है।