*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
आसींद,खारी का लांबा में चार दीक्षार्थी मुमुक्षुओं का वरघोड़ा निकाला और बहुमान सभा का आयोजन किया।महिला मंडल की ओर से स्वागत गीत प्रस्तुत किए। वरघोडा जैन मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्गो से होता हुए महावीर भवन पर समाप्त हुआ ।खारी का लाम्बा निवासी सुगनचंद कावड़िया,ब्यावर की सुपुत्री मुमुक्षु चिंकी कावड़िया की दीक्षा कार्यक्रम 7 फरवरी को सिवाना में होगा। मुमुक्ष निलेश डागा, नीता डागा, खुशी डागा की दीक्षा कार्यक्रम अंटाली जैन तीर्थ पर 2 मार्च को होगा।मुमुक्षु चिंकी कावड़िया की दीक्षा कार्यक्रम 7 फरवरी को सिवाना में होगा।गोरधनसिंह कावड़िया, प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष हनुमत सिंह, लादू लाल पीपाड़ा, भंवर लाल कावड़िया, शांति लाल मेडतवाल,संजय कावड़िया, दीपक पीपाड़ा, ज्ञानचंद पीपाड़ा, मुकेश कावड़िया, अभिषेक कावड़िया, आशीष रांका,राकेश रांका, शांतिलाल संचेती,बाबूलाल आंचलिया, सुनील पोखरणा, विजय कुमार कोठारी,सतीशचंद लुणावत,विमलचंद कक्कड़, अमित चोरडिया,फतेहसिंह बिलवाडीया, एवं समाजजन उपस्थित थे।