शौकत अली खान, जिला संवाददाता
Key Line Times
श्री विकास कुमार IPS श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा रेंज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियो व जवानो को किया सम्मानित, पुलिस का सहयोग करने वाले करने वाले गणमान्य नागरिको व भामाशाह का किया सम्मान जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्रसिंह मीना IPS ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस लाईन बाड़मेर मे रेंज स्तरीय अभिन्नदन समोराह का आयोजन किया गया जिसमे श्री विकास कुमार IPS महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा रेंज जोधपुर मे माह नवम्बर व दिसम्बर 2024 मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियो व कर्मचारियो को प्रशंसा पत्र मय स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह मे जिले के शहीद हुए कर्मचारियो के परिवाजनो को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह व शाल ओढाकर बहुमान किया गया। रेंज के सीएलजी सदस्यो, ग्रामरक्षक, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी एवं पुलिस का सहयोग करने वाले 20 गणमान्य नागरिको एवं भामाशाहो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। जिला बाड़मेर से अन्यत्र जिलो व रेंज मे स्थानान्तारण हुए पुलिस अधिकारियो का साफा पहनाकर विदाई दी।