*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
ब्यावर,श्री जांगिड़ ब्राह्मण युवा संघ समिति के तत्वाधान में पंचदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं शुभारम्भ ब्यावर नगर परिषद सभापति नरेश कनोजिया, समाज के वयोवृद्ध एवं समाज के प्रथम प्रधान जसराज जायलवाल, विश्वकर्मा मंदिर प्रधान शंभुलाल लेखरा, मोहनलाल पाटोदिया, युवा संघ समिति अध्यक्ष नवल किशोर किंजा, मंत्री पुष्पेंद्र खरनालिया, कोषाध्यक्ष कपिल ईगन, ट्रॉफी प्रायोजक तुलसीराम शर्मा (गुड्डू शर्मा), डॉ. मुकेश जांगिड़, भाजपा आशापुरा मंडल उपाध्यक्ष श्रीकिशन बुडल द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना के साथ हुआ ।मीडिया प्रभारी सुमित पंवार एवं विजय जायलवाल ने बताया कि पंचदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिनांक 29-30 जनवरी को क्रिकेट, 30 जनवरी को बच्चों हेतु स्लो साइकिल, उल्टी दौड़, सीधी दौड़, चम्मच दौड़, बोरी दौड़, रस्साकसी, 31 जनवरी को वॉलीबॉल, 1 फरवरी को कब्बड्डी एवं प्रतियोगिताओं के अंतिम दिवस 2 फरवरी को बच्चों हेतु चित्रकला, म्यूजिकल चेयर, इन आउट, जलेबी दौड़ एवं महिला वर्ग हेतु मेहंदी, रंगोली, म्यूजिकल चेयर सहित अन्य प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।आज प्रथम दिवस क्रिकेट प्रतियोगिता से आगाज हुआ जिसमें ढाणी रॉयल्स, बुडल रॉयल्स (मालीपुरा), कार्यकारिणी टीम, राजस्थान रॉयल्स, बाबा ग्रुप, 11 स्टार, मोतीनगर I, मोतीनगर II, सांवरिया सेठ की टीमों ने भाग लिया।कल दिनाक 30 जनवरी 2025 गुरुवार को सेमी फाइनल और फाइनल मैच सुबह 09 बजे से खेला जायेगा एवम साथ ही बच्चों के खेल कूद प्रतियोगिता भी SD कॉलेज ग्राउंड मे आयोजित होगी।आज इस कार्यक्रम मे समाज के प्रबुद्ध जन लादूराम निशान, अशोक छड़िया, यज्ञदत्त खंडेलवाल, दिनेश सिदड,मुकेश लेखरा, सोहनलाल जायलवाल, रमेश खैराती, लक्ष्मण ढीवाण, पूनमचंद सकवाया, नंदकिशोर पंवार, वीरेंद्र सिंह रावत, यश महावर, राजू बूढ़ल, राजेश निशान, प्रहलाद सकवाया, जुगलकिशोर बरड़वा एवं समस्त युवा संघ कार्यकारिणी एवं समाज बंधु उपस्थित रहे।