सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
ब्यावर,श्री ओसवाल जैन श्री संघ संस्थान रजि. ब्यावर संघ महामंत्री सुशील मेहता ने बताया की संघ सदस्यों द्वारा मुमुक्षु सुश्री चिंकीजी कांवड़िया सुपुत्री सुगनचन्दजी कावड़िया जो दिनांक 7 फरवरी 2025 को गढ़ शिवाना में दीक्षित होने जा रही है आपने ब्यावर व परिवार का गौरव बढ़ाया है इस पावन प्रसंग पर संघ के सभी सदस्य गण आपके आध्यात्मिक जीवन के उत्तरोत्तर विकास हेतु शुभ कामना करते है साथ ही संघ सदस्यों द्वारा चिंकी जी कावड़िया का बहुमान मुणोत नगर स्थित निवास स्थान पर किया गया। जिसमें अध्यक्ष अनिल कुमार डोसी ,प्रवीण बुरड़ ,महावीर प्रसाद नाहटा ,भंवरलाल रांका ,नेमीचंद डुंगरवाल ,पारस संचेती ,हस्तीमल संचेती ,मानसिंह लोढ़ा , श्रवण कुमार बोहरा कैलाश बोहरा, रोशन लाल आंचलिया, संजय चोरड़िया, अमित डोसी , निरंजन सामरा , कुलदीप खींचा , पदम डुंगरवाल,श्री मति अनिता डूंगरवाल,दीप शिखा बोहरा आदि कई श्रावक-श्राविकाओं ने बहुमान कर दीक्षा की अनुमोदना का लाभ लिया।कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष महोदय ने सभी का आभार व्यक्त किया।