*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
ब्यावर,देश के अग्रणी बिजनेस सॉफ्टवेयर शिक्षा प्रदाता इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये।महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी. लोढ़ा ने बताया कि छात्राओं को रोजगार के नये अवसर प्रदान करने एवं डिजिटाइज्ड अकाउंटिंग और अनुपालन सम्बंधी जरूरतों के लिए इस एमओयू द्वारा टैली एजुकेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु के साथ एक सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारम्भ किया गया । जिसमें छात्राओं को टैली एसेंशियल लेवल प्रथम ( अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव रिकॉर्डिंग और रिपोर्टिंग), टैली एसेंशियल लेवल द्वितीय ( अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव इन्वेंटरी प्रबंधन) और टैली एसेंशियल लेवल तृतीय (अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव जीएसटी और टीडीएस) आदि कोर्सेज करवाये जा सकेंगे ।श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि हमारी संस्था टेक्नोलॉजी की शिक्षा और प्रशिक्षण सम्बंधी कार्यक्रमों द्वारा छात्राओं को सशक्त बनाने और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सदैव अग्रसर है।बीसीए विभागाध्यक्ष नवीन देवड़ा ने बताया कि इसमें छात्राओं को आॅनलाइन पोर्टल, अपडेटेड वीडियो कंटेंट, ई बुक, माॅक टेस्ट, आजीवन जाॅब पोर्टल, असेसमेंट तथा सर्टिफिकेट जैसी सुविधायें प्रदान की जाएगी ।कार्यक्रम में अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा, टैली एजुकेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु के रिजनल मैनेजर जीनू थाॅमस, इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, ब्यावर के निदेशक विकास लोढा उपस्थित रहे ।