*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
ब्यावर,ब्यावर नगर की पी. एम. मान राजकीय बालिका छावनी सी. सैक. विद्यालय ब्यावर में भूगोल विष्य के व्याख्यता पद पर कार्यरत कुन्दन मल वर्मा (बी . एल. ओ) सुपरवाईजर को निर्वाचन विभाग राजस्थान द्वारा 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में प्रदेश के राज्यपाल महोदय ने पुरुस्कृत किया जो शहर के लिए गौरव की बात है।
श्री वर्मा के ब्यावर पहुंचने पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कृष्णा कॉलोनी में सम्मानित किया गया श्री वर्मा द्वारा ब्यावर को राजस्थान में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर उनका इस पुरुस्कार के लिए चयन किया गया l उनका स्वागत करने वालो मे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी-सरदार सिंह चौहान, सहायक स्टेट कमीशनर स्काउट/ गाइड विमल चौहान, पूनम चंद वर्मा,प्रधानाध्यापक मोहन सिंह चौहान, सुमित फौजदार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. श्री वर्मा के अनुसार • समारोह में राज्यपाल महोदय ने प्रदेश के 33 व्यक्तियो को पुरुष्कृत किया. इनमें अनेक एस. डी. एम.जिला कलेक्ट शामिल थे. प्रत्येक जिले से एक व्यक्तिका चयन कियागया थाl
इस अवसर पर साफा माला और मोमेंटो देकर के सम्मानित किया गया।