सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की साधारण सभा 19 जनवरी 2025 रविवार दोपहर एक बजे संघ अध्यक्ष प्रेमराज बोहरा की अध्यक्षता में महावीर भवन में आयोजित हुई। सर्व प्रथम संघ मंत्री प्रकाशचंद बडौला ने जानकारी दी और अध्यक्ष प्रेमराज बोहरा ने उद्बोधन दिया। साधारण सभा में निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट मनोज सांखला व सहायक निर्वाचन अधिकारी हीराचन्द लुणावत की मौजूदगी में संघ के चुनाव के सन्दर्भ में चर्चा की। जानकारी के अनुसार संघ के सदस्यों की ओर से चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रेमराज बोहरा, ज्ञान सिंह सांखला, भंवरलाल कोठारी, घेवरचंद जैन, सज्जन सिंह पोखरना, निहालचंद सांड और गोपीचंद चोरडिया के नाम सदस्यों ने रखे। मंत्री पद पर प्रकाश चंद बडोला, मिट्ठ लाल रांका, संपत सिंह छाजेड़, राजेंद्र कुमार तातेड़ के नाम रखे गए अध्यक्ष पद पर निहालचंद सांड व गोपीचंद चोरड़िया ने नाम वापस ले लिया व मंत्री पद पर किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया । श्रावक संघ जैन समाज की मीटिंग में 225 सदस्य उपस्थित रहे।यह जानकारी चुनाव निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट मनोज जैन सांखला एवं हीराचंद लुणावत ने दी।