*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,बिजयनगर निवासी भागचंद मुकेश गोखरू के पिता एवम अंकित, अनुज, अक्ष के दादासा हरक चंद गोखरू के आकस्मिक देहावसान के उपरांत दुःख की इस घड़ी में भी गोखरू परिवार के सदस्यों ने परमार्थ भावना से नेत्रदान करने का निर्णय लिया नेत्रदान उत्सर्जन आई बैंक सोसाइटी आफ राजस्थान JLNअजमेर चेप्टर द्वारा किया गया, स्वर्गीय हरक चंद गोखरू के नेत्रों के कॉर्निया प्राप्त कर आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान जयपुर भिजवाया गया जहां पर दो नेत्रहीन व्यक्तियों को नेत्र ज्योति प्रदान करने का पुनीत कार्य किया जाएगा। उपरोक्त पुनीत कार्य में क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट लायन नरेन्द्र पीपाडा का विशेष सहयोग रहा। लायंस क्लब क्लासिक के सदस्यो में जोन चेयरपेरसन लायन निहाल चंद मुनोत के साथ लायन अरिहंत लोढ़ा, लायन मनोज भंसाली, प्रकाश जोगड़, कमलेश पाटनी उपस्थित रहें तथा क्लब ने नेत्रदान के पुनीत कार्य के लिए समस्त परिजनों के प्रति आभार ज्ञापित किया ।