सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
मदनगंज- किशनगढ़ l रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य व भाजपा नेता महेंद्र पाटनी ने किशनगढ़ के पुराने रेलवे स्टेशन परिसर में भूमिगत मार्ग (अंडरपास ) के निर्माण होने से हमीर कॉलोनी की तरफ रेल परिसर में जयपुर के कनकपुरा पैटर्न पर लोकल गाड़ियों के ठहराव के लिए सबरबर्न स्टेशन बनाए जाने की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए मदनगंज मुख्य चौराहे की तरफ के स्टेशन परिसर में क्षेत्र के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाने पर जोर दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे की जयपुर मंडल की सलाहकार समिति की रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय, जयपुर में आयोजित बैठक में समिति सदस्य महेंद्र पाटनी द्वारा प्रेषित एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर चर्चा के दौरान समिति के अध्यक्ष व रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) विकास पुरवार तथा समिति के सचिव व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीणा से उन्होंने पुरजोर मांग करते हुए बताया कि पुराना स्टेशन परिसर नगर के केंद्र में स्थित होने के चलते आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से नियमित रूप से आने जाने वाले हजारों मजदूर व अन्य नागरिक सबरबर्न स्टेशन बनाए जाने से लोकल गाड़ियों के ठहराव से सुविधाजनक यात्रा से लाभान्वित होंगे, ज्ञातव्य है कि अजमेर की ओर नगर के अंतिम छोर पर बना किशनगढ़ का नया रेलवे स्टेशन पुराने परिसर क्षेत्र से लगभग चार किलोमीटर दूर पड़ता है । भाजपा नेता पाटनी ने बैठक में पुराने स्टेशन परिसर क्षेत्र में लगभग एक लाख वर्ग मीटर खाली पड़ी उपयोगी भूमि पर अजमेर रेल्वे स्टेशन की तरह व्यावसायिक व वाणिज्यिक तथा क्षेत्र के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल विकसित करने की महती आवश्यकता पर भी दबाव बनाया, जिससे रेलवे को भारी राजस्व के साथ-साथ नगरीय क्षेत्र को पार्किंग सुविधा व विकास का लाभ मिलेगा, इस पर रेल मंडल प्रबंधक विकास पुरवार ने स्टेशन परिसर की भूमि पर व्यवसायिक व वाणिज्यिक विकास के लिए रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) को भूमि सौंपे जाने की चर्चा कर पार्किंग स्थल के लिए बैठक में ही सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देकर शीघ्र ही मौका मुआवना कराने का पाटनी को भरोसा दिलाया । इसके अलावा पाटनी ने बैठक में पुराने स्टेशन परिसर में तैयार अंडरपास का उद्घाटन कराने तथा नये स्टेशन पर चल रहे एस्केलेटर्स व लिफ्टस के कार्य , बैटरी कार व अन्य कई विकास कार्यों की चर्चा के बीच पूरी तरह क्षतिग्रस्त ऩये रेलवे स्टेशन की फोरलेन सड़क का पुनर्निर्माण शीघ्र कराने तथा क्षेत्र के भूमिगत मार्गों में लगातार पानी भराव की समस्या का अविलंब समाधान के कार्य की गति तेज कराने का आग्रह करते हुए किशनगढ़ की विश्वव्यापी मार्बल मंडी में व्यापारियों, उद्यमियों तथा हजारों मजदूरों के आवागमन के मद्देनजर गरीब रथ, अजमेर-किशनगंज तथा मुजफ्फरपुर-पोरबंदर आदि गाडियों के किशनगढ़ स्टेशन पर ठहराव की जरूरत भी बताई ।