Date 11,12, january
श्री उत्सव
Pan India exhibition
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल जयपुर सी-स्कीम के तत्वावधान में दिनांक 11 एवं 12 जनवरी को दो दिवसीय श्री उत्सव (एक कदम स्वावलंबन की ओर) पेन इंडिया एग्जिबिशन का आयोजन Hotel Royal Akshyam में किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता जी डागा ने नमस्कार महामंत्र द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं श्री उत्सव के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी। जयपुर सी-स्कीम अध्यक्ष श्रीमती प्रज्ञा सुराणा ने सभी का स्वागत करते हुए सभी स्टॉल धारकों को शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि श्रीमान गोपाल जी शर्मा(विधायक) ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मंडल द्वारा किए गए इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती पूनम शर्मा (जयपुर जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा एवं पार्षद ) ने मंडल द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली एवं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी भूरा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीरू जी पुगलिया, अलका जी बैद, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के सदस्य श्रेयांश जी बैगानी,सभा अध्यक्ष शांति लाल जी गोलेछा,मंत्री सुरेन्द्र जी सेखानी, शहर महिला मंडल अध्यक्ष नीरू जी मेहता,युवक परिषद मंत्री अभिषेक जी भंसाली , टीपीफ़ अध्यक्ष प्रज्ञा जी कांवड़िया, अणुव्रत समिति मंत्री जयश्री सिद्धा, बीकानेर समाज के सदस्य,जैन सोशल ग्रुप के सदस्य,एवं अन्य कई सभा संस्थाओं के सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही। सभी महानुभावों का मंडल द्वारा सम्मान किया। सभी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की व इस भव्य आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की।
श्री उत्सव के दोनों दिनों में अच्छी संख्या में लोगों ने विजीटर्स के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। स्टॉल धारको व आगंतुकों के लिए प्रति 2 घंटे में लकी ड्रा भी रखा गया।, जिसके विजेताओं को मंडल द्वारा पुरस्कृत किया गया।
सभी आगंतुकों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप भी रखा गया। श्री उत्सव के आयोजन को सफल बनाने हेतु पूरे जयपुर में होर्डिंग एवं पोस्टर लगाए गए तथा पैंपलेट भी वितरित किए गए। सभी स्टॉल धारकों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं भविष्य में स्टॉल लगाने की इच्छा जाहिर की।
कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती नीरू जी पुगलिया, सह संयोजिका श्रीमती संगीता बैद, श्रीमती पायल सुराणा,श्रीमती अर्चना धारीवाल,श्रीमती राखी डागा के साथ अन्य सदस्यों के अथक श्रम व प्रयास से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।
मंत्री श्रीमती ऋतु गधैया ने तेरापंथी सभा, सभी संघीय संस्थाओं तथा सभी सदस्यों का उनके अमूल्य योगदान हेतु आभार व्यक्त किया।
अध्यक्ष प्रज्ञा सुराणा
मंत्री ऋतु गधैया