*।
शौकत अली खान, जिला संवाददाता
Key Line Times
घंटियाली, चाखु थाना के थानाधिकारी अधिकारी रामेश्वर दयाल चोधरी ने कार्यभार ग्रहण किया। रामेश्वर दयाल चोधरी का फलौदी से स्थानांतरण होकर आये है। वही चाखू थानाधिकारी खेताराम गोदारा का जांबा स्थानांतरण होने पर चाखु के थाना अधिकारी सीआई रामेश्वर दयाल चौधरी के जोइनिंग और थाना अधिकारी खेताराम गोदारा के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नेमीचंद सोनी,जोधपुर जिला देहात कांग्रेस कमेटी के महासचिव किशन राव लूणा, भेराराम कस्वां, हेड कांस्टेबल सुनील रामस्वरूप, खुमान सिंह, शैतानाराम, रेवन्त राम, वासुदेव,
आदि उपस्थित थे।