।
परसा राम,जिला संवाददाता जोधपुर
Key Line Times
जोधपुर,समाजसेवी संस्था नवचेतना वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में वक्ता व सामाजिक कार्यकर्त्ताओ सहित शिक्षाविदों ने शिरकत की। सोशल मीडिया क्रिएटर व राजस्थानी भाषा आंदोलन सक्रिय राधिका वैष्णव ‘रावी’, लोक विश्वास सेवा संस्थान से सवाई सिंह , उन्नति विकास संस्थान से डॉ. शिशिर , सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान जयपुर से प्रणवेन्द्रजी, हिंदी व्याख्याता गुलाब सिंह राजपुरोहित, उद्यमी मगाराम चौधरी, कवि उम्मेद रानेजा और सोसायटी के सभी वोलेंटियर्स उपस्थित रहे। नवचेतना के सदस्यों ने सोसायटी के द्वारा हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। समारोह में पधारे व्याख्याता गुलाब सिंह राजपुरोहित ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने में सामाजिक संस्थाओं की भूमिका पर बात की। राधिका वैष्णव ने राजस्थानी भाषा कि मुहिम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने ओर इस दिशा में संस्था कि भूमिका भी बताई। डॉ.शिशिर और प्रवेंद्र ने सभी सामाजिक संस्थाओं के उद्देश्य पर ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में संस्था के डायरेक्टर प्रकाश चौधरी ने संस्था के भविष्य के सभी मुद्दों व कार्यक्रम संबंधी जानकारी से अवगत करवाकर सभी वालेंटियर्स का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन लेखक भरत आंजणा व फरसा राम बेनीवाल द्वारा किया गया। टीम नव चेतना से रूपकिशोर चौधरी, माधव ढाका, हरीश चौधरी , जसराज जांगिड़, गणपत व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।