*
SANGARAM
District Reporter jodhpur
Key Line Times
आऊ : कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे मंगलवार को कक्षा 9 की छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण एवं टेबलेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ!कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मनोज कुमार झाझड़िया ने की! मनोज कुमार ने कहा की राज्य सरकार की योजना के तहत कक्षा 9 की 27बालिकाओं को निःशुल्क साईकिल वितरित की गई एवं 2 बालिकाओं को कक्षा 8 मे 90प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर टेबलेट वितरित गए! साईकिल और टेबलेट पाकर छात्राओं के चेहरे पर खुशी की लहर थी! इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक कृष्ण कुमार, नरसिंग लाल, पदमा कँवर, दौलत राम, हुक्माराम, सरोज, ललिता,मंतेषी मीणा, मोनिका, शारदा आदि उपस्थित थे