मदा राम,जिला संवाददाता
Key Line Times
शेरगढ़,कुलदीप टेलर शेरगढ़। डॉ जोगेश्वर प्रसाद नारवारा को राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त निदेशक (आरसीएच)निदेशालय मुख्यालय जयपुर में पदस्थापन होने पर डा नारवारा सोइंतरा में उमा भारती मठ में दर्शन किए। डा नारवारा को ग्रामीणों ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। डॉ नारवारा जो अमरपुरा सोईन्तरा के निवासी है इससे पहले डा नारवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोइंतरा में चिकित्साधिकारी,बीसीएमओ शेरगढ़,संयुक्त निदेशक जोधपुर संभाग,तथा उपनिदेशक KNCH जोधपुर रहे चुके है। नारवारा सर के अति.निदेशक आरसीएच बनने से शेरगढ व आस पास के पूरे क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है।इस दौरान मठाधीश विष्णु भारती,ठा गोपालसिंह, सुमेर सिंह,भीखसिंह, हनुमानराम शर्मा, बाबुसिंह गौड़, महेंद्र सिंह,कैलाश सैन आदि ने डा नारवारा को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।