सतीश चंद,राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,सिख समाज बिजयनगर के तत्वावधान में भारत रत्न, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. मनमोहन सिंह जी के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा बिजयनगर गुरुद्वारा साहिब जी में रखी गई। आयोजित कार्यक्रम में सिख समाज बिजयनगर पदाधिकारियों ने पुर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि पुर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी की गिनती देश में बड़े आर्थिक मामलों के जानकार के तौर पर होती है।श्रद्धांजलि सभा में सिख समाज विजयनगर प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा, संरक्षक एवं पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा, सचिव दिलप्रीत सिंह, टुटेजा,कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह टुटेजा, पत्रकार तरनदीप सिंह टुटेजा ,मनदीप सिंह टुटेजा ,हरमीत सिंह टुटेजा, अमरजीत सिंह,हरचरण कौर, भावना कौर, मनजीत कौर, हरप्रीत कौर, मनवीन सिंह टुटेजा, एडवोकेट गुरप्रीत कौर टुटेजा, मुस्कान कौर , आदि ने पुर्व प्रधानमंत्री स्व.मनमोहन सिंह जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।